उत्तराखंड घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो पहले जान लीजिए सरकार का फरमान

देश में लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखकर अब लोग मानसिक रूप से इतने परेशान हो चुके है कि इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए कुछ समय शांति के वातावरण में रहना पसंद कर रहे है।

उत्तराखंड घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो पहले जान लीजिए सरकार का फरमान
✈️ Follow The Global Roamer on WhatsApp Channel! Get travel deals, tips & updates - direct to your phone! - Join Now -
✈️ Follow The Global Roamer on WhatsApp Channel! Get travel deals, tips & updates - direct to your phone! - Join Now -

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखकर अब लोग मानसिक रूप से इतने परेशान हो चुके है कि इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए कुछ समय शांति के वातावरण में रहना पसंद कर रहे है। यदि आप भी इस महामारी के दौरान कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो उत्तराखंड घूमने के लिए सबसे अच्छा ऑफ्शन है लेकिन इस जगह पर जाने से पहले जान लें कुछ नियम नही तो पड़ सकते है परेशानी में..।

देवभूमि के नाम से मशहूर उत्तराखंड जैसी खूबसूरत जगह पर हर कोई जाना पसंद करता है क्योंकि यहां की धरती को खुद प्राकृति ने अपने हाथों से संवारा है। चारों ओर शुद्ध वातावरण के साथ इस जगह पर अपार शांति है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर लेता है। इसलिए लोग इस जगह पर आकर कुछ देर के लिए अपनी सारी चिंताओं को भूलाकर अपने जीवन के पलों का मजा लेना चाहते हैं।

जानिए उत्तराखंड में एंट्री के नियम

हिमचाल प्रदेश की तरह ही उत्तराखंड सरकार ने भी कुछ मिलते जुलते ही नियम बनाए हैं

- आपको होटल बुकिंग एक या दो के लिए बल्कि 7 दिनों के लिए कराना जरूरी है।

- बदरीनाथ और केदारनाथ में जाने के लिए बाहरी राज्यों के लोगों को जाने की अनुमति नही है।

- हरिद्वार और ऋषिकेश में जाने के लिए आपको केवल 4 घंटे की अनुमति दी गई है।

Share

Want the latest travel news? - Click Here - to Follow our WhatsApp Channel now!
Want the latest travel news? - Click Here - to Follow our WhatsApp Channel now!